निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

कवि ने तालाब की समानता किसके साथ दिखाई है और क्यों?

कवि ने तालाब की तुलना दर्पण से की है क्योंकि तालाब या किसी भी अन्य जलराशि में आस पास की चीजों का प्रतिबिंब दिखाई देता है ऐसा इसलिए सम्भव है क्योंकि तालाब का जल अत्यंत स्वच्छ व निर्मल है। वह प्रतिबिंब दिखाने में सक्षम है। पर्वत अपने नीचे फैले तालाब रूपी दर्पण में फूल रूपी नेत्रों के माध्यम से अपने सौंदर्य को निहार रहा है। इसलिए कवि ने तालाब की तुलना किसी विशाल दर्पण से की है।


1